Kalyan

80 वर्षीय वृद्ध महिला न्याय से आज भी वंचित, KDMCकर रही है अनदेखा…10वर्ष के पत्र व्यवहार के बाद भी नहीं हो रही कारवाही

80 वर्षीय वृद्ध महिला न्याय से आज भी वंचित, 10वर्ष के पत्र व्यवहार के बाद भी नहीं हो रही कारवाही….पी व्ही आनंदकल्यान80 वर्षीय मिसस अय्यर द्वारका कुंज कोआपरेटिव सोसाइटी में पिछले कई वर्षों से रहती है। कुछ वर्षों से उनके ग्राउंड फ्लोर पर बिल्डिंग के ड्रेनेज लाइन लीकेज हो रहा है। जिसके कारण उस 80 वर्षीय वृद्ध महिला के घर के अंदर पूरे बिल्डिंग का गंदे पानी का रिसाव होता है। घर के अंदर यह ड्रेनेज का पानी आने से उन्हें काफी दिक्कतों का कई वर्षों से सामना करना पड़ रहा है।

80 वर्षीय वृद्ध ने एक उनके रिश्तेदारों की मदद से रजिस्ट्रार ऑफ कोआपरेटिव सोसाइटी से लेकर मंत्रालय तक की दौड़ लगाई। दस वर्षों के पत्र व्यवहार के बाद भी आज तक उन्हें न्याय नहीं मिला। 80 वर्षीय अय्यर का कहना है कि सोसाइटी किसी भी चीज़ का एकाउंट नही रखती नाही किसी भी चीजों का बिल जारी करती। इसके अलावा बिल्डिंग के टेरेस पर कुछ ड्रिलिंग कार्य भी जारी है जिसे बिल्डिंग को भविष्य में धोका निर्माण हो सकता है। साथ साथ ग्राउंड फ्लोर पर भी अतिक्रमण हुआ है।उनका कहना है कि मेरी उम्र के कारण मुझे पूरे सोसाइटी अनदेखा कर रही है और मुझे मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।साथ साथ कल्याण डोम्बिवली महानगर पालिका भी उनके निवेदनों को अनदेखा कर रही हैं ऐसा कहकर उन्होंने अपना दुख व्यक्त किया।

संबंधित लेख

Leave a Reply

Back to top button